मूंग की किस्में, उर्वरक और उपज 

मूंग की उन्नत किस्मों में टाइप-44, मोहनी, ज़वाहर-45, शीला, अमृत, पन्त मूंग आदि किस्मे है. 

मूंग की अच्छी पैदावार के लिए खेत को तैयार करते समय गोबर की सड़ी हुई खाद जरुर डाले. 

मूंग की अच्छी फसल के लिए 20-30 किग्रा० नाइट्रोजन, 50-60 किग्रा० फ़ॉस्फोरस, 30-40 किग्रा० पोटाश देना चाहिए. 

मूंग के दाने की उपज 10-12 कुंतल प्रति हेक्टेयर प्राप्त होती है.

ग्रीष्म कालीन फसल से 12-15 कुंतल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त होती है. 

मूंग की अधिक जानकरी के लिए 

यहाँ क्लिक करे