सरसों की खेती में प्रबंधन 

सरसों की शीघ्र पकने वाली प्रजातियों को बोना चाहिए. 

सरसों की बुवाई 15 अक्टूबर तक जल्द से जल्द बुवाई करनी चाहिए. 

सरसों की खेती में उर्वरक का संतुलित मात्रा में प्रयोग करना चाहिए. 

उर्वरक में विशेष तौर पर नत्रजन की अधिकता पौधों को कोमल बनाता है. 

प्रारंभिक अवस्था में प्रभावित भाग काटकर नष्ट कर दे. 

खेतों के आस-पास पीला चिपचिपा प्रपंच कीट पूर्वानुमान किया जा सकता है. 

लेडी बर्ड बीटल, क्रायसोपा एवं सिरफिड मेगट मांहू को खाते है. इनका संरक्षण करे. 

यदि कीट का प्रकोप बढ़ चुका हो तो इमिडाक्लोप्रिड 60-75 मिली०/हेक्टेयर का छिडकाव करे 

किसी प्रकार का छिडकाव 4 बजे के बाद करना चाहिए. ताकि परागण बाधित न हो.

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे.