आइये जाने, मृदा स्वास्थ्य (Soil Health) में गिरावट के प्रमुख कारण 

रासायनिक असंतुलित प्रयोग से मृदा में गिरावट आई है.

एक ही प्रकार के उर्वरकों का प्रयोग एवं मृदा के समस्त पोषक तत्वों का दोहन हो जाता है. 

कार्बनिक खादों का अत्यंत कम/नहीं के प्रयोग हो रहा है. 

कम्बाइन तथा हार्वेस्टर से फसलों की कटाई के उपरान्त फसलों के ठूंठ को जला दिया जाता है.

फसलचक्र में ढ़ैचा/सनई की खेती एवं खाद के प्रयोग पर ध्यान न दिया जाना.

बायो-फर्टिलाइजर के उपयोग के प्रति जागरूकता की कमी होना.

खेत की मेडबंदी न करने से सतह की उपजाऊ मिट्टी बहकर दूर चली जाती है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे