धान की फसल में लगाने वाले प्रमुख कीट  

धान का उफरा रोग नेमाटोड के द्वारा होता है.   

धान की फसल में गन्धी कीट का प्रकोप धान की दुग्धावस्था के समय होता है. ये बालियों में दाने का रस चूस लेते है. जिससे बालियाँ सफ़ेद होकर सूख जाती है. 

हरा फुदका का प्रकोप धान की फसल में होता है. तथा टुग्रो वाइरस का प्रकोप करता है.

बेधक बीटिल व चावल के मॉथ धान के प्रमुख भण्डारण कीट है.  

धान की उपज का प्रतिशत दानों का लगभग 67 प्रतिशत प्राप्त हो जाता है. 

धान की फसल का भंडारण करते समय दानों में नमी की मात्रा 12 प्रतिशत रखते है 

धान की खेती की अधिक जानकारी के लिए