बाजरे की फसल में लगने वाले प्रमुख कीट एवं उपज 

तना बेधक कीट का आक्रमण बाजरे के पौधे की प्रारम्भिक अवस्था में होता है. 

इसके नियंत्रण के लिए 0.03 % एल्ड्रिन का घोल 500 से 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिडकाव करना चाहिए. 

बाजरे में तनामक्खी, ह्वाइट ग्रब, हेयर केटरपिलर का प्रकोप होता है. 

बाजरा की उपज सिंचित अवस्था में 30 से 35 कुंतल प्रति हेक्टेयर मिलती है. 

असिंचित अवस्था में 12 से 15 कुंतल प्रति हेक्टेयर तक उपज प्राप्त हो जाती है. 

बाजरे की फसल की अधिक जानकारी के लिए