मक्का की प्रमुख उन्नत किस्में 

“ऑल इंडिया कोऑर्डिनेट मेज इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट” के अंतर्गत गंगा-1, गंगा-108, रणजीत, दक्कन किस्में वर्ष 1961 में निकाली गई है.

मक्का की तीन सफेद शंकर किस्में गंगा सफेद -2, गंगा, हाई स्टार्च | वर्ष 1963 में तथा गंगा-4 को वर्ष 1971 में निकाला गया.

मक्का की पांच पीली संकर किस्में वी एल - 54 वर्ष 1962 में, गंगा-3,  हिम - 123 वर्ष 1964 में, गंगा - 5 वर्ष 1968 में तथा दक्कन - 101 वर्ष 1975 में निकाली गई.

मक्का की प्रमुख संकर किस्में दक्कन, सफेद गंगा - 2,  गंगा - 4, गंगा - 5, गंगा - 7, हाई स्टार्च , वी एल - 54, हिमालयन - 123, संगम आदि

मक्का की प्रमुख  संकुल किस्में अंबर, विक्रम, किसान, जवाहर, सोना, विजय आदि हैं

अन्य संकुल किस्में जैसे - अगेती - 76, प्रताप, लक्ष्मी, तरुण, नवीन, कंचन, श्वेता, आदि हैं

मक्का की गंगा-2, तरुण, जवाहर, किसान, इत्यादि ब्राउन स्ट्राइप डाउनी मिल्ड्यू रोग रोधी किसमें है

शक्ति प्रोटीना व रतन मक्का की ओपेक - 2 संकुल किस्में हैं, जिसमें 100% लाइसीन या ट्रिप्टोफेन पाया जाता है.

 मक्का की अन्य जानकारी के लिए