जौ की प्रमुख उन्नत किस्में
जौ की प्रमुख किस्मों में आजाद, ज्योति, 'सिक्स रो' प्रजातियाँ है.
अम्बर,क्लिपर, आर०डी०-137 , आर०डी०-57 आदि माल्ट बनाने के लिए उपयुक्त किस्में है.
करण-3, करण -15, करण-19 आदि जौ की छिलका रहित किस्में है.
राजकिरण (RO-387) निमेटोड रोधी किस्म है.
हिमानी, कैलाश, डोलमा(छिलका रहित) डी०एल० 36, RD-57, RD-31 पहाड़ी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त होती है.
रत्न, ज्योति, अम्बर, करण - 16, 18, 19, 14 सभी लवणीय भूमियों में उगाई जा सकती है.
जौ की पउत्परिवर्ती किस्में जैसे- BM-4,BM-10, BM-11,BM-14 आदि IARI द्वारा निकली गई.
जौ की खेती की अधिक जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करे