मूंग के प्रमुख रोग एवं कीट
मूंग में लीफकर्ल रोग वाइरस द्वारा होता है. इस रोग का प्रकोप 20-21 दिन बाद होता है.
पीला मोजेक रोग विषाणु द्वारा होता है. जिसके कारण नई पत्तियां पीली पड़ जाती है.
मोजेक रोग मक्खी द्वारा फैलता है
मोजेक मोटल रोग विषाणु द्वारा होता है. इसमें पत्तियां अनियमित आकार की हो जाती है.
मोजेक रोगों की रोकथाम के लिए 0.1% मेटासिस्टास का छिडकाव बुवाई के 20-25 दिन बाद करते है.
हेयरी केटरपिलर, जैसिड, लीफ हॉपर कीट भी मूंग की फसल को हानि पहुंचाते है.
मूंग सम्बंधित अन्य जानकरी के लिए
यहाँ क्लिक करे