मक्का की फसल पकने का समय एवं उपज 

मक्का की अगेती किस्में 70 से 80 दिन में पककर तैयार हो जाती है.

मक्का की मध्य किस्में 80 से 90 दिन में पककर तैयार हो जाती है.

मक्का की पछेती किस्में 90 से 120 दिन में पककर तैयार हो जाती है.

मक्का की संकर किस्मों से 50 से 60 कुंतल प्रति हेक्टेयर पैदावार हो जाती है. 

मक्का की संकुल किस्मों से 45 से 50 कुटल दाना प्रति हेक्टेयर तक पैदावार हो जाती है. 

मक्का की फसल की अधिक जानकारी के लिए