रिजका की खेती कैसे करे ?
रिजका की खेती (Lucerne farming)
एक पौष्टिक चारे के फसल के रूप में की जाती है.
यह भारत में उगाई जाने वाली महत्वपूर्ण फसल है.
रिजका के
हरे चारे में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व
पाए जाते है. साथ ही इन पोषक तत्वों की पाचन शीलता भी अच्छी होती है
रिजका की खेती उन सभी क्षेत्रों में की जा सकती है. जहाँ इसके उगाने के लिए समशीतोष्ण से लेकर शीतोष्ण जलवायु पायी जाती है.
रिजका की खेती के लिए गहरी एवं अच्छी जल निकास वाली भूमि की आवश्यकता होती है. क्षारीय मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है
रिजका की पहली कटाई वुवाई से लगभग 55 से 60 दिन के पश्चात की जाती है. इसके बाद 25 दिन या 30 दिन के अंतर पर चारा काटना चाहिए
रिजका की खेती कैसे करे ?
अधिक जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करे