चुकंदर की बुवाई के लिए भूमि समतल करना
हैरोइंग (पटरा चलाने) के तुरंत बाद पाटा का प्रयोग करके खेत पूर्ण रूप से समतल कर लेना चाहिए. इससे गड्ढे भर जायेगें
समतल करने का मुख्य उद्देश्य सिंचाई की उपयुक्त व्यवस्था एवं सूखे स्थान रहने की संभवना को दूर करना.
समतल करते समय इस ध्यान रखना चाहिए खेत में हल्का ढलान रहे जिससे पानी का निकास अच्छी प्रकार हो सके.
यदि खेत में नमी न हो तो हलकी सिंचाई का भूमि को समतल बनाए.
खेत को समतल बनाने के लिए हीरों से जुताई करके ही करना चाहिये.
रासायनिक उर्वरक की अनुमोदित मात्रा अंतिम हैरोइंग से पूर्व में दे देनी चाहिए.
खेती-किसानी एवं इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
चुकंदर की खेती के लिए जुताई की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
Learn more