आइये जाने ज्वार के प्रमुख कीट एवं रोग
ज्वार का दाना कन्द रोग स्फेसिलोथिका सोर्घाई नामक कवक द्वारा होता है.
ज्वार का अरगट व शुगरी रोग स्फेसिलिया सोर्घाई नामक कवक होता है.
ज्वार में तना विगलन रोग मेंक्रोफेनिया फेजिओलाई कवक द्वारा होता है.
स्यामवर्ण या एन्थ्रेकनोज नामक रोग कोलेटोट्राइकम ग्रेमिनीकोलम कवक द्वारा होता है.
ज्वार तना मक्खी का प्रकोप छोटी अवस्था में होता है, जिससे पौधों में डेड हर्ट बन जाता है.
तना बेधक कीट ज्वार का भयंकर कीट है, इससे 80% पौधे मर जाते है. इससे भी डेड हर्ट बन जाता है.
ज्वार में हेयर केटरपिलर का आक्रमण होता है. इसकी रोकथाम के लिए 10% BHC घोल छिडकाव रूप में देना चाहिए.
ज्वार की खेती की अधिक जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करे