आइये जाने बकरी की टोगेनवर्ग नस्ल बारे में?

यह बकरी की नस्ल भी स्विट्जरलैंड में पाई जाती है.

यह नस्ल रोजाना 3 से 4 किलोग्राम दूध देने की क्षमता रखती है. 

इस नस्ल की गरदन लम्बी एवं पतली होती है. इसके कान खड़े एवं आगे की ओर निर्देशित होते है. 

इसके नस्ल पर दो धारी के साथ शारीर भूरे रंग का तथा पैर सफ़ेद होता है. 

इस नस्ल का चमडा काफी मुलायम एवं लचीला होता है. 

इस प्रजाति की बकरियों को मुख्यतः दूध के लिए पाला जाता है. 

लेकिन इस किस्म को मांस के लिए भी उपयोग में लाया जाता है. 

वयस्क नर एवं मादा का वजन क्रमशः 70-80 एवं 50-60 किलो तक होता है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे