आइए जाने बकरी की जमुनापारी नस्ल बारे में? भाग दो 

इस नस्ल की बकरियों में लगभग 18 महीनों में गर्भधारण करने की क्षमता आ जाती है.

वयस्क नर का औसत वजन 70 से 90 किलोग्राम होता है.

वही मादा बकरी का वजन 50 से 60 किलोग्राम तक पाया जाता है. 

इस नस्ल की बकरियां दूध एवं मांस के लिए उपयुक्त होती है. 

इस नस्ल की बकरियां लगभग 2 लीटर दूध प्रतिदिन देती है.

इस नस्ल की बकरियां साल में एक बार बच्चा देती है. 

अधिकतर बकरियां एक बार में एक ही बच्चा देती है.  

इस नस्ल के बच्चे का जन्म के समय वजन 1.5-3.0 किलोग्राम तक होता है. 

देश में जमुनापारी बकरों का इस्तेमाल छोटी नस्ल की बकरियों के नस्ल सुधार के लिए किया जाता है.

खेती-किसानी व ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे