आइये जानते है ज्वार की उन्नत किस्में के बारे में 

CSH-1 किस्म भारत में विकसित ज्वार का पहली संकर किस्म है. 

सी०एस०एच० 1,2,3,4,5,6 तथा सी०एस०एच०-9 आदि सभी ज्वार की सभी संकर किस्में है.  

स्वर्ग, सी०एस०वी०-2 , सी०एस०वी०-3,4 सी०एस०वी०-6 सभी ज्वार की उन्नत किस्में  है.  

वर्षा,टाइप-22, मऊ टाइप-1, मऊ टाइप-2 सभी ज्वार की देशी किस्म है. 

ज्वार की मीठी किस्मों में 17% चीनी पाई जाती है. 

ssv-53, ssv-96, ssv-84, isv-69 आदि ज्वार की मीठी किस्में है. 

ज्वार की CSH-6 किस्म सबसे अधिक मिश्रित खेती के लिए प्रयोग होती है.

ज्वार की खेती की अन्य जानकरी के लिए