आइये जाने बकरी की नस्ल मेहसाना के बारे में?

मेहसाना बकरी गुजरात के मेहसाना, गांधीनगर एवं अहमदाबाद जिलों में पाई जाती है. 

मेहसाना नस्ल की बकरी  का आकार मध्यम पाया जाता है.  

इस नस्ल की बकरी की नाक रोमन तथा कान माध्यम आकार के सफ़ेद रंग के होते है. 

इस नस्ल की बकरी की पूंछ छोटी एवं ऊपर की ओर होती है. 

इस नस्ल की बकरी के शरीर पर काले एवं भूरे रंग के मिश्रित बाल होते है.  

इस नस्ल की बकरी के थन पूर्ण विकसित होते है. एवं एक बार में दो बच्चों को ब्याती है. 

इस नस्ल की बकरियां अच्छी दुधारू होती है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकरियों के लिए नीचे क्लिक करे