आइये जानते है बकरी की नस्ल गंजम के बारे में?

यह नस्ल उड़ीसा के गंजम एवं पुरी जिले के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में पाई जाती है. 

इन बकरियों को मांस के उद्देश्य के लिए पाला जाता है. 

इस बकरी के पैर लम्बें एवं शरीर मध्यम आकार के होते है. 

इसका रंग भूरा एवं काला होता है. 

इन बकरियों का कान मध्य आकार का सीधा एवं झुका हुआ होता है. 

इसके नर एवं मादा दोनों में सींग होते है. जो पीछे की ओर मुड़े होते है. 

औसतन एक बकरी प्रतिदिन 300-400 मिली० दूध उत्पादन कर सकती है.