आइये जाने बकरी की नस्ल बेरारी के बारे में ? भाग दो
बकरी की बेरारी नस्ल के कान सपाट (समतल) पत्तेदार और लटके हुए होते है.
इस नस्ल का सिर उत्तल और थोड़े रोमन नाक के आकार के होते है.
इसके अलाव सींग के आधार से नथुने पाश्व्र किनारा पर हलकी से गहरी पट्टी, वयस्क नर बकरों के गर्दन के चारों तरफ काले रंग की अंगूठी जैसी होती है.
इस नस्ल के थूथन भूरे या काले रंग के होते है.
बेरारी बकरी का औसत दुग्ध उत्पादन लगभग 500-600 ग्राम प्रति दिन होता है.
इस नस्ल की बकरी एक बार में दो या तीन या चार बच्चों को जन्म देती है.
इस नस्ल की एक या दो वर्ष में नर और मादा का शारीरिक वजन क्रमशः 24 और 20 किलोग्राम हो जाता है.
वयस्क नर और मादा का क्रमशः 40 और 30 किलोग्राम तक हो जाता है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे
आइये जाने बकरी की नस्ल बेरारी के बारे में ? भाग एक
Learn more