आइये जाने बकरी की नस्ल बेरारी के बारे में ?

बेरारी भारत की 23वीं मान्यता प्राप्त बकरी की एक नस्ल है. 

जिनका परिग्रहण संख्या India goad-1100-Berari-0623 है. 

यह महाराष्ट्र के विदर्भ और मध्य प्रदेश के निमार क्षेत्रों में पाई जाती है. 

इस नस्ल का नाम बेरार राज्य पर रखा गया है.

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्रों में बेरारी बकरियां अभी लगभग 3 लाख की आबादी में उपलब्ध है.

यह नस्ल मुख्य रूप से स्थानीय किसानों द्वारा मांस के लिए पाली जाती है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के नीचे क्लिक करे