आइए जाने बकरी की बीटल नस्ल बारे में?भाग दो
बीटल नस्ल की बकरियों में सींग बाहर एवं पीछे की तरफ घूमा हुआ होता है.
इस नस्ल की बकरियों का शरीर गठीला एवं बेलनाकार होता है.
इस नस्ल में बकरियों के जांघ पर कम बाल पाए जाते है.
बीटल नस्ल की बकरियों मांस के साथ-साथ दूध उत्पादन के लिए उपयुक्त होती है.
इस नस्ल की बकरियां प्रतिदिन एक से दो किलोग्राम दूध देती है.
इस नस्ल की बकरियां अपनी उम्र के लगभग दो वर्षों में पहला गर्भधारण करती है.
यह साल में एक बार बच्चा देती है. एवं प्रायः एक ही बच्चे को जन्म देती है.
बच्चे का वजन जन्म के समय 1.5 से 3.0 किलोग्राम तक होता है.
यह नस्ल सभी जलवायु के लिए उपयुक्त होती है.
खेती-किसानी एवं इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे
आइए जाने बकरी की बीटल नस्ल बारे में?भाग एक
Learn more