आइये जाने बकरी की नस्ल चेंगू के बारे में ?

इस नस्ल की बकरियां कश्मीर के बंजारों द्वारा पाली जाती है. 

यह नस्ल माध्यम आकर की होती है. 

इसके वयस्क नर एवं मादा का शारीरिक वजन क्रमशः 50 से 30 किलोग्राम तक होता है. 

साधारणतः इस नस्ल की बकरियां साल में एक बार ही तथा एक बच्चा देती है. 

इन बकरियों से पश्मीना, मांस तथा बहुत कम मात्रा में दूध प्राप्त होता है. 

प्रतिवर्ष प्रति बकरी से लगभग 110 ग्राम पश्मीना प्राप्त होता है. 

जिसके बाल का व्यास 12 माइक्रोन होता है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे