आइए जाने बकरी की ब्लैक बंगाल नस्ल बारे में? भाग दो 

इस नस्ल की प्रजनन क्षमता काफी अच्छी होती है. 

प्रजनन क्षमता अधिक होने के कारण इसकी संख्या में वृध्दि दर अन्य नस्लों की तुलना में अधिक होती है. 

इस नस्ल की बकरी प्रत्येक आठ माह पर प्रति बियान 2 से 3 बच्चों को जन्म देती है. 

शिशु बच्चे का औसतन वजन एक किलोग्राम होता है. 

इस नस्ल की बकरी 8 से 10 माह की उम्र में वयस्क हो जाती है. 

इस नस्ल की बकरी 15 से 16 माह की उम्र में प्रथम बार बच्चा देती है. 

इस नस्ल की बकरियां मांस उत्पादन की द्रष्टि से काफी उपयोगी होती है. 

इस नस्ल के बकरे की खाल भी काफी उत्तम होती है. 

इस नस्ल की बकरियों में दुग्ध उत्पादन क्षमता बहुत कम होती है. 

इस नस्ल की बकरियां प्रति ब्यात दुग्ध उत्पादन प्रति ब्यात 15-20 लीटर तक होती है. 

खेती-किसानी व अन्य इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे