आइए जाने बकरी की ब्लैक बंगाल नस्ल बारे में?भाग एक
इस नस्ल की बकरियां झारखंड बिहार पश्चिम बंगाल असम उड़ीसा एवं बांग्लादेश में पाई जाती हैं.
इस नस्ल की बकरियों का रंग मुख्यतः काले रंग का होता है.
लेकिन कुछ बकरियों का रंग भूरा एवं सफ़ेद भी होता है.
काले रंग के कारण से ‘ब्लैक बंगाल’ कहा जाता है.
यह छोटे कद की होती हैं एवं इसका शरीर गठीला एवं वेज कोपकर होता है.
इसके कान छोटे खड़े और आगे की ओर निकले रहते हैं.
नर एवं मादा दोनों में 3 से 4 इंच का सींग आगे की ओर निकला हुआ पाया जाता है.
वयस्क नर का वजन 20-25 किलोग्राम एवं मादा का वजन 15-20 किलोग्राम तक होता है.
खेती-किसानी एवं इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे
बकरी पालन क्यों करे? भाग पहला
बकरी पालन क्यों करे? भाग दूसरा
बकरी पालन क्यों करे? भाग तीसरा
Learn more