आइये जाने बकरी की बीटल नस्ल के बारे में ? भाग एक 

बीटल नस्ल की बकरियां मुख्य रूप से पंजाब राज्य के गुरदास पुर जिले के बटाला अनुमंडल में पाई जाती है. 

पंजाब से लगे पकिस्तान के क्षेत्रों में भी इस नस्ल की बकरियां पायी जाती है. 

इस नस्ल की बकरियां देखने में जमुनापारी बकरियों की तरह ही होती है. 

लेकिन यह जमुनापारी बकरियों की तुलना में उंचाई और वजन कुछ छोटा होता है. 

इस नस्ल की बकरियों का रंग काला तथा कभी-कभी लाल होता है. 

इस नस्ल की बकरियों के कान लम्बे, चौड़े एवं लटकते रहते है. 

इस नस्ल की बकरियों के कान की लम्बाई जमुनापारी की तुलना में कम होती है. 

नाक भी जमुनापारी की तुलना में कम होती है.