आइये जाने जमुनापारी बकरी नस्ल के बारे में ? भाग एक
जमुनापारी नस्ल भारत में पाई जाने अन्य नस्लों में सबसे ऊँची एवं लम्बी नस्ल है.
यह नस्ल उत्तर प्रदेश के इटावा, आगरा तथा गंगा, यमुना एवं चम्बल की तराइयों में पाई जाती है.
इस नस्ल की बकरियों की नाक काफी उभरी हुई होती है. जिसे रोमन नोज कहते है.
इस नस्ल के सींग छोटे एवं चौड़े होते है.
इस नस्ल का कान 10-12 इंच लंबा, चौड़ा तथा मुडा हुआ लटकता रहता है.
इस नस्ल का शरीर बेलनाकार होता है.
इस नस्ल का शरीर पर सफ़ेद एवं लाल रंग के लम्बे बाल पाए जाते है.
इसके अलावा इस नस्ल के जांघ पर पीछे की ओर काफी लम्बे एवं घने बाल पाए जाते है.
खेती-किसानी एवं इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे
आइये जाने ब्लैक बंगाल नस्ल की के बारे में ? भाग एक
आइये जाने ब्लैक बंगाल नस्ल की के बारे में ? भाग दो
Learn more