आइये जानते है कृषि कितने प्रकार की होती है
स्थानांतरित कृषि - यह कृषि का अति प्राचीन स्वरूप है, जो प्रमुख रूप से उष्णकटिबंधीय वनों में रहने वाली जनजातियों द्वारा की जाती है.
स्थानबध्द कृषि - इस प्रकार की कृषि में किसी एक स्थान पर निवास करने वाले कृषक व उसके पारिवारिक सदस्य मिलजुल कर खेती करते है.
जीविका कृषि - ऐसी कृषि, जो सम्पूर्ण रूप से खेती करने वाले परिवार या उसी क्षेत्र में खप जाती है.
गहन कृषि - प्रति इकाई क्षेत्र में अधिकाधिक उत्पादन प्राप्त करना गहन कृषि कहलाता है.
विस्तृत खेती - बड़े-बड़े क्षेत्रों या खेतों पर मुख्यतः की जाने वाली यांत्रिक कृषि को विस्तृत कृषि कहते है.
मिश्रित कृषि - ऐसी कृषि जिसमें फसलें उगाना व पशुपालन दोनों ही कार्य साथ-साथ किये जाते है.
रोपण कृषि - इस प्रकार की कृषि बड़े-बड़े बागानों में मुख्यतः की जाती है.
कृषि सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करे