आइये जाने बकरी की सूरती नस्ल के बारे में?

सूरती भारत की घरेलू बकरियों की एक महत्वपूर्ण डेयरी की नस्ल की बकरी है. 

जो भारत में सबसे अच्छी डेयरी बकरी नस्लों में से एक है.

बकरी की इस नस्ल का नाम गुजरात राज्य के सूरत नाम स्थान से निकला है. 

गुजरात के इस सूरत स्थान में शुध्द नस्ल की सूरती बकरियां पायी जाती है. 

परन्तु इस नस्ल की कुल जनसंख्या अन्य बकरी नस्लों की तुलना में बहुत कम है. 

इसलिए भारतीय मूल की बकरियों की लुप्तप्राय नस्ल में से एक है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए यहाँ नीचे क्लिक करे