आइये जाने बकरी की सिरोही नस्ल के बारे में ?

सिरोही नस्ल की बकरियां मुख्य रूप से राजस्थान के सिरोही में पाई जाती है. 

इस नस्ल की बकरियां गुजरात एवं राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में पायी जाती है. 

इस नस्ल की बकरियों का शरीर गठीला तथा रंग सफ़ेद या भूरा मिश्रित होता है. 

इस नस्ल की बकरियों के कान लंम्बे तथा नाक छोटी एवं उभरी हुई होती है. 

इस नस्ल की पूंछ मुड़ी हुई एवं पूंछ के खड़े होते है. 

इस नस्ल की बकरियां 20-22 महीने में पहला गर्भधारण करती है. 

यह सलाना एक बियान में लगभग दो बच्चों को जन्म देती है. 

इस नस्ल की बकरियां दूध एवं मांस दोनों के लिए उपयुक्त रहती है. 

खेती-किसानी एवं इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे