आइये जाने बकरी की मारवारी नस्ल के बारे में ?

यह बकरी की त्रिउद्देशीय प्रजाति है, जो दूध, मांस एवं बाल के लिए पाली जाती है. 

इस नस्ल की बकरी राजस्थान के मारवार जिले में पाई जाती है. 

इस नस्ल को भारत के अन्य राज्यों में भी गरम स्थानों पर अच्छी तरह से पाला जा सकता है. 

यह पूर्णतः काले रंग की होती है. जिसके कान सफ़ेद, लम्बे, चौड़े एवं झुके हुए होते है. 

इस नस्ल की पूंछ छोटी एवं पतली होती है. इसके शरीर पर लम्बे-लम्बे बाल होते है.  

इस नस्ल की बकरी से 300 ग्राम बाल प्रति बकरी प्रतिवर्ष प्राप्त किया जा सकता है. 

इस नस्ल की सींग ऊपर एवं पीछे की ओर मुड़े हुए होते है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे