आइये जाने बकरी की गद्दी नस्ल के बारे में?

बकरी की यह नस्ल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू वैली, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर एवं शिमला जिलों में पायी जाती है. 

इस नस्ल की बकरी को पश्मीना आदि के लिए माना जाता है. 

इसका शरीर मजबूत, बाल लम्बे एवं उजला व भूरा लाल रंग का होता है. 

इस नस्ल के सींग काफी नुकीले होते है. तथा कान लम्बे एवं झुके हुए होते है. 

इस नस्ल को ट्रांसपोर्ट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.

यह नस्ल मध्यम आकार की होती है.  

जिसके वयस्क नर एवं मादा का शारीरिक वजन क्रमशः 27 एवं 24 किलोग्राम हो जाता है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे