आइये जाने आलू की अगेती किस्मों के बारे में 

आलू की अगेती किस्म कुफरी अलंकार जो मुख्य रूप से पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लिए अच्छी रहती है. 

कुफरी अलंकार किस्म पछेती अंगमारी के प्रतिरोधी किस्म है. 

आलू की अगेती किस्म कुफरी बहार इसके कन्द बड़े,सफ़ेद छिलके वाले होते है.

कुफरी बहार किस्म चारकोल रॉट, वार्त, अंगमारी, विषाणु रोगों के प्रति सुग्राह्य है.उत्तर भारत में इसकी मांग ज्यादा रहती है. 

कुफरी चंद्रमुखी -इस किस्म पर पछेती अंगमारी रोग का प्रकोप सर्वाधिक होता है.

कुफरी ज्योति यह किस्म अगेती व पछेती झुलसा रोधी होती है. 

कुफरी लवकार - यह पछेती झुलसा के प्रति सहनशील होती है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे