आइये जाने बकरी की बरबरी नस्ल के बारे में ? 

इस नस्ल की बकरियां उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा एवं उससे लगे क्षेत्रों में काफी संख्या में पाई जाती है. 

यह छोटे कद की बकरी है जिनके शरीर का रंग हल्का लाल, सफ़ेद एवं धब्बेदार होता है.  

यह देखने में सुन्दर हिरण की तरह होती है. इसके कान पतले, छोटे एवं खड़े होते है. 

इसका उपयोग मांस एवं दूध दोनो के लिए किया जाता है.  

इसके थन अच्छी तरह विकसित होते है. जो लगभग एक किलोग्राम दूध प्रतिदिन देती है. 

इसकी प्रजनन क्षमता बेहतर होती है. यह आठ माह के अंतराल पर प्रति बियान 2 से 3-4 बच्चों को जन्म देती है. 

वयस्क नर का वजन लगभग 40 किलोग्राम एवं मादा का वजन 30 किलोग्राम होता है.  

8 से 10 माह की उम्र में वयस्क हो जाती है. 

खेती-किसानी एवं अन्य ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे