आइये जाने बकरी की अल्पाइन नस्ल के बारे में?
बकरी की यह बहुत पुरानी नस्ल है.
इस नस्ल का पालन दूध एवं मांस के लिए किया जाता है.
लम्बी अवधि के लिए ये बकरियां अल्पाइन चारागाह पर ही रहती थी. इसलिए इन्हें अल्पाइन कहा जाता है.
बीसवी सदी में यह प्रजाति इटली, फांस एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के क्षेत्रों में फैल गयी.
इस नस्ल की बकरियां ज्यादा नमी वाले क्षेत्रों में उपयोगी नही साबित होती है.
इस नस्ल के वयस्क नर एवं मादा का वजन क्रमशः 70-80 एवं 55-65 किलोग्राम होता है.
इस नस्ल की रोजना 2 से 3 किलोग्राम दूध देने की क्षमता होती है.
इस नस्ल की बकरी एक ब्यान में लगभग 4 बच्चों को जन्म दे सकती है.
इस नस्ल का सर छोटा एवं हल्का, कान खड़े एवं सीधे तथा सींग अंडाकार और सपाट होते है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे
आइये जाने बकरी की टोगेनवर्ग नस्ल के बारे में?
Learn more