तिल की खेती के लिए भूमि एवं जलवायु
लम्बा गर्म मौसम तिल की खेती के लिए उत्तम होता है.
अच्छे जमाव व फसल की वानस्पतिक वृध्दि के लिए 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का तापमान अच्छा रहता है.
अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में फफून्द्जनित रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है.
तिल की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी अच्छी रहती है.
तिल की खेती के लिए भूमि से जल निकास की उचित व्यवस्था होनी चाहिए.
भूमि का पी० एच० मान 7 से 8 के बीच का सर्वोत्तम होता है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे.