लौकी की खेती के लिए भूमि एवं जलवायु

लौकी को कद्दू या घीया नाम से भी जाना जाता है. 

इसको हरी व मुलायम अवस्था में सब्जी के रूप में उपयोग किया जाता है. 

इसकी उत्पत्ति स्थान अफ्रीका को माना जाता है. 

यह ग्रीष्म व वर्षा ऋतु की फसल है. 

यह ग्रीष्म व वर्षा ऋतु की फसल है. 

लौकी की वृध्दि एवं फलन के लिए दिन में 30-35 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात में 18-22 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान सर्वोत्तम है. 

लौकी के लिए 6 से 7 पी० एच० युक्त दोमट मृदा सर्वोत्तम होती है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे