By :
goankisan.net
गुलाब का पौधा लगाते समय रखे इन बातों का ध्यान, तो तुरंत चलेगा पौधा
08-06-2023
गुलाब का पौधा लगाने से पहले गड्ढे से 30 सेमी० की गहराई तक की मिट्टी निकाल देनी चाहिए.
इसके उपरांत जड़ में लिपटी हुई मिट्टी के साथ पौधे को धीरे से गड्ढे में रखना चाहिए.
Learn more
पौधा लगाते समय यह ध्यान रखना चाहिए. कि मुख्य तना गड्ढे के मध्य में हो.
चश्मा जड़ से 5-7.5 सेमी० (2-3 इंच) की ऊंचाई पर लगाना चाहिए.
अगर पौध की जड़े मिट्टी से ढकी हुई न हो, तो लगाने के समय उन्हें फैला देना जरुरी होता है.
पौधा लगाने के बाद तुरंत सिंचाई करना बहुत ही आवश्यक होता है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे
क्लिक करे
Learn more