आम की महत्वपूर्ण किस्म लंगड़ा की रोचक जानकारी 

आम की लंगड़ा किस्म मध्यम किस्मों में से एक है. 

आम की मध्यम किस्में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक पकती है. 

यह किस्म उत्तर प्रदेश तथा बिहार की प्रसिध्द किस्म है.

आम की लंगड़ा किस्म में द्विवर्षीय फलन की प्रवृत्ति होती है. 

इसके फलों में गूदा की मात्रा बहुत अधिक (78% से अधिक) होती है. 

लंगड़ा किस्म के 14 x 14 मीटर के अंतराल पर रोपाई करनी चाहिए. 

इस किस्म में विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

आम की लंगड़ा किस्म में द्विवर्षीय फलन की प्रवृत्ति होती है.

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे