बकरी की विदेशी नस्ल सानेन के बारे में रोचक जानकारी 

बकरी की यह प्रजाति स्विट्जरलैंड में पाई जाती है.

यह एक दुधारू नस्ल है. जो प्रतिदिन अपने गृह्क्षेत्रों में 3 से 5 किलोग्राम दूध देती है.

इसके दूध देने की क्षमता अन्य नस्लों से अधिक होती है. इसलिए इसे दूध की रानी कहा जाता है. 

इसके एक ब्यान के 8 से 10 माह के दुग्ध लवण की अवधि में 850 से 900 लीटर दूध प्राप्त किया जा सकता है. 

इसके दूध में वसा-3 से 4 प्रतिशत एवं प्रोटीन 2.5 से 3 प्रतिशत तक पायी जाती है. 

इसके दूध में वसा-3 से 4 प्रतिशत एवं प्रोटीन 2.5 से 3 प्रतिशत तक पायी जाती है. 

यह एक तगड़ी एवं ठोस दिखने वाली नस्ल है. 

इसके वयस्क नर का वजन 60 से 70 किलोग्राम तक होता है. 

इसके थन विकसित काफी बड़े आकर के होते है. 

इसका चेहरा एवं नाक सीधे तथा कान ऊपर तरफ की खड़े होते है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे