कालाहारी लाल बकरी की नस्ल के बारे में रोचक जानकारी 

यह बकरी की एक लोकप्रिय नस्ल है.

इस नस्ल की उत्पत्ति दक्षिण अफ्रीका में हुई है.

पूर्ण लाल रंग इस नस्ल का सबसे वांछनीय गुण माना जाता है.

इसका नाम करण भी इसी लाल रंग और कालाहारी रेगिस्तान से लिया गया है. 

इनके लाल रंग के चमड़े धुप और गर्मी सहिष्णुता, परजीवी और अन्य बीमारियों के लिए प्रतिरोधी होती है. 

इस नस्ल की बकरियां को अन्य नस्लों की तुलना में कम देख-भाल और प्रबंधन की जरुरत होती है. 

यह नस्ल पानी और भोजन की तलाश में काफी दूरी तक यात्रा तय कर लेती है.

इस नस्ल का उपयोग ज्यादातर मांस के लिए किया जाता है. 

इस नस्ल के कान लम्बे तथा लटके हुए होते है. 

इस नस्ल की बकरी का आकार बोअर नस्ल की बकरी के समान होती है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे