गिर गाय के बारे में रोचक जानकारी
गीर गाय की उत्पत्ति गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को माना जाता है.
इसकी शारीरिक बनावट मध्यम से लेकर बहुत बड़ी तक होती है.
एक मादा गिर गाय का औसतन भार 385 से 386 किलोग्राम एवं उचाई 130 सेमी० होती है.
इस नस्ल की गाय सफ़ेद चित्तियों से युक्त लाल रंग की नस्ल होती है.
इसके कान लम्बे गले की ओर झुके रहते है. इसके सींग अधिकतर खूँटीदार होते है.
गीर गाय अपने पूरे दुग्धकाल में औसतन 2000 से 2500 किलोग्राम दूध देने की क्षमता रखती है.
यह पहली बार बच्चा लगभग 4 साल के उम्र में देती है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे
साहीवाल गाय के बारे में रोचक जानकारी
Learn more