बकरी की विदेशी नस्ल बोअर के बारे में रोचक जानकारी
बोअर नास्क की बकरी मांस उत्पादन के लिए 1900 के दशक में अफ्रीका में विकसित की गयी.
यह दुनिया की सबसे प्रसिध्द बकरी प्रजाति है. जिसे उत्कृष्ट मांस के लिए पाला जाता है.
यह देखने में सुन्दर सुडौल एवं मनमोहक होने के साथ-साथ बहुत शांत प्रकृति की होती है.
इस नस्ल का सर भूरे रंग का तथा शरीर सफ़ेद रंग का होता है.
इस नस्ल के पैर मजबूत एवं पीठ सीधी, लम्बी तथा चौड़ी होती है.
इसके वजन की बढ़ोत्तरी 200-300 ग्राम प्रति दिन होती है.
इस नस्ल की बकरियों की प्रजनन क्षमता बहार होने के चलते यह 8 माह के अंतराल पर दो बच्चो को ब्याती है.
यह हर तरह के वातावरण में आराम से रह लेती है.
इस नस्ल की बकरियां अफ्रीका अमेरिका एवं न्यूजीलैंड में लोकप्रिय है.
भारत में भी इस नस्ल की बकरियों का पालन किया जाता है.
खेती किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए नीचे क्लिक करे
Learn more