रेड-सिन्धी गाय के बारे में रोचक तथ्य
रेड-सिन्धी गाय की उत्पत्ति पकिस्तान के सिंध प्रान्त में हुई है.
इस नस्ल की गाय प्राचीन काल से ही करांची, लसबेला तथा हैदराबाद में पायी जाती रही है.
इस नस्ल की गायों का रंग विशिष्ट लाल रंग का होता है. जो साहिवाल से थोडा गहरा होता है.
यह मध्यम आकार की गाय है जिसका सींग छोटा तथा कान बड़ा होता है.
यह प्रै ब्यात लगभग 1600 लीटर दूध देती है. यह 3 से 3.5 साल की उम्र में पहली बार बच्चा देती है.
इस गाय का औसतन भार 355 से 365 किलोग्राम तक होती है.
इस नस्ल की वयस्क गाय की औसतन उंचाई 116 सेमी० तक होता है.
इस नस्ल की वयस्क गाय की औसतन उंचाई 116 सेमी० तक होता है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
Learn more