देवनी गाय के बारे में रोचक तथ्य
देवनी गाय की उत्पत्ति कर्नाटक के बिदर जिले के बसवा कल्याण, बिदर और भल्ली , महाराष्ट्र के आसपास लातूर जिले में हुई.
गाय की यह नस्ल महाराष्ट्र, कर्नाटक आंध्रप्रदेश में पाई जाती है.
देवनी गाय की नस्ल गीर नस्ल की गाय से मिलती जुलती नस्ल है.
इस नस्ल की गायों का रंग काला और सफ़ेद चितकबरा व लाल और सफ़ेद धब्बेदार होता है.
देवनी गाय की पूंछ एवं आँख की पुतलियाँ और भौहें काली रंग की होती है.
इन नस्ल के कान अन्दर की ओर काले और बाहर धूसर या सफ़ेद होती है.
एक ब्यांत में लगभग 300 दिन में 1100 से 1700 किलोग्राम दूध देती है.
इस नस्ल की गाय पहली बार बच्चा 4.5 से 5 साल की उम्र में देती है.
इसके दूध में 4.3 प्रतिशत फैट पाया जाता है.
इस नस्ल का भर लगभग 350 किलोग्राम होता है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
Learn more