बादाम की खेती  में प्रवर्धन की जानकारी 

बादाम का प्रवर्धन शील्ड कलिकायन तथा जिव्हा ग्राफ्टिंग के द्वारा किया जाता है. 

बादाम के पौधों का रोपण शीत ऋतु में किया जाता है. 

पौधों का आपसी अंतर 6 मीटर रखा जाता है. 

बादाम के पौधों की संधाई रूपांतरित अग्र प्ररोह प्रणाली द्वारा किया जाता है. 

मार्च के आरम्भ में फूल आते है. तथा जुलाई-सितम्बर तक पककर तैयार हो जाते है. 

बादाम की किस्मों में स्व-अनिषेचता पाई जाती है. 

बिहीम (प्रूनस नीरम) बादाम का मूलवृंत है. 

हमारे देश में एक पौधे से 2.0-2.5 किग्रा सूखे बादाम प्राप्त हो जाते है. 

खेती किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे.