बाजरे के प्रमुख रोगों की जानकारी 

बाजरे की हरी वाली रोग स्केलेरोस्पोरा ग्रेमिनीकोला नमक कवक द्वारा होता है. 

इसके मुख्य लक्षण पत्ती व बालियों पर दिखाई पड़ते है. यह रोग मृदा व बीज दोनों से फैलता है.

बाजरे का अर्गट रोग क्लेविसेप्स माइक्रोसेफेला कवक द्वारा होता है.

इसके पहले लक्षण बालियों पर दिखाई पड़ते है. 

बाजरे का कन्ड रोग टोलिपोस्पोरियम पेनीसिलेरी द्वारा होता है. 

बाजरे का यह एक मृदोढ रोग है. 

इसके प्रकोप से बचाव के लिय रोगरोधी किस्म पूसा मोती उगानी चाहिए.

बाजरे की अन्य जानकारी के लिए