करेला की उन्नत किस्में की जानकारी
करेला की उन्नत किस्मों में अर्का हरित पूसा, पूसा विशेष, कल्यानपुर सोना, कल्यानपुर बारामासी,प्राति, तारा आदि प्रमुख है.
प्रिया किस्म का विकास केरल कृषि विश्वविद्यालय त्रिचूर ने किया है.
पूसा दो मौसमी अगेती किस्म है,जो मात्र 55 दिनों में तैयार हो जाती है.
करेले की सफ़ेद रंग वाली किस्में कम कड़वी होती है. ये मुख्यतः दक्षिण में सर्वाधिक लोकप्रिय है.
करेले के फल में कड़वेपन का गुण मोमोर्डिसिन के करण होता है.
पूसा विशेष अधिक उत्पादन वाली किस्म है, जो IARI द्वारा विक्सित की गयी है.
अर्का रहित, VK-1 प्रिया, प्राइड ऑफ़ सूरत व प्राइड ऑफ़ गुजरात अन्य किस्में है.
खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे.
Learn more