लौकी की उन्नत किस्मों की जानकारी 

लौकी की लम्बे फल वाली किस्में है.अर्का बहार, आजाद हरित, आजाद नूतन, आजाद हाइब्रिड-1 पंजाब लौंग, पंजाब कोमल 

लौकी की पूसा सन्देश किस्म गोल फल देती है. 

लौकी की पूसा संकर-3 एक अगेती किस्म है. 

सम्राट किस्म अच्छी गुणवत्ता वाली लौकी की किस्म है. 

पूसा नवीन किस्म के फल बेलनाकार होते है. 

पूसा समर प्रोलोफिक राउंड अधिक उत्पादन देने वाली किस्म है. 

कोयम्बटूर-1 अर्का बहार, पूसा संकर-1 आदि नवीन किस्में है.

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे