इन बाजरे की उन्नत किस्मों से होगी अधिक उपज
बाजरे की पहली संकर किस्म HB-1 (ह्वाइसंकर बाजरा-1) वर्ष 1965 में निकली गई.
HB-2,3,4,5, HB-10, HB-14, CJ-104, BJ-104, BD-111, MBH-110, HS-1, BD-163 आदि बाजरे की संकर किस्में है.
AP, कंपोजिट, कंपोजिट-3, बोना कंपोजिट बाजरे की संकुल किस्में है.
ICMV-155 किस्म की बुवाई पूरे भारत में होती है.
कंपोजिट-6 किस्म चारे के लिए सबसे अच्छी है.
महाराष्ट्र में मालबिन्द्रो प्रसिध्द किस्म है.
पूसा मोती बाजरा की किस्म ICARI द्वारा निकाली गई है.
बाजरे की खेती की अधिक जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करों