सूरजमुखी की उन्नत किस्में एवं फसल के रोग

सूरजमुखी की उन्नत किस्मों में सूर्या, सनराइज, वरुण, बीएससीएच-1, जूपिटर, पॉलिस्टर, मैमोथ, रशियन आदि प्रमुख है

सूरजमुखी की आधुनिक बौना किस्म अगेती है. इसको साल 1980 में विकसित किया गया था

इसके अलावा पीएसी-36, पीएसी-1091, डीएसएच-1 एवं संजीवनी-85 किस्मों का विकास 1997 में किया गया था

एमएलयसएफएच-45, एलएस-11 एवं टीसीएसएच संकर किस्मों का विकास वर्ष 2000 में किया गया था .

चारकोल रॉट का प्रकोप मैक्रोफोमिना फैजीओलाई नामक कवक द्वारा होता है.

अल्टरनेरिया अंगमारी रोग कवक द्वारा होता है.

इसकी रोकथाम केलिए डाइथेन एस-45 को 3 किग्रा 1000 लीटर पानी में मिलाकर छिडकना चाहिए.

खेती किसानी सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे