नाशपाती की उन्नत किस्में 

नाशपाती की चीनी की किस्मों में ट्रेवोन्तिएथ सेंचुरी, पत्थर नाख चीनी नाशपाती आदि है. 

यूरोपीय किस्मों में बार्टलेट या बिलियम, विंटर नेलिस, डायने डू कोमिस, कांफ्रेन्स, जार्गनेल, थम्बपियर आदि है. 

विश्वभर में यूरोपीय वर्ग की किस्मों को अधिक उगाया जाता है. 

यूरोपीय वर्ग में सबसे अधिक वार्टलेट किस्म को उगाया जाता है. 

वार्टलेट किस्म डिब्बाबंदी के लिए सबसे उपयुक्त पायी जाती है. 

स्मिथ किस्म के फल सबसे अच्छे गुणों वाले होते है. 

कीफर किस्म के फल अगस्त के अंत तक पककर तैयार हो जाते है. तथा पकने के बाद पीले रंग के हो जाते है. 

लीकांटे किस्म के फल अगस्त के प्रथम सप्ताह में पककर तैयार हो जाते है. इनका गूदा मीठा पाया जाता है. 

खेती-किसानी एवं ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे